Mahapuran Gyan Yagya : श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन

Mahapuran Gyan Yagya

Mahapuran Gyan Yagya

 

Mahapuran Gyan Yagya : चारामा : श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन महिला शिव महापुराण समिति सरारपारा एव शीतला मंदिर समिति चारामा के तत्वाधान में 04 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 01 बजे से 05 बजे तक नगर के वार्ड कमांक 05 श्री श्री बटुकेश्वर महादेव मंदिर सरार पारा परिसर मे आयोजित किया जा रहा है।

Mahadev Book Satta App : हवाला के करोड़ो रुपयों के साथ पकड़े गए असीम दास उर्फ बप्पा के पिता ने कुंए में कूदकर कर ली आत्महत्या, देखिये VIDEO

Mahapuran Gyan Yagya : जिसके शुभारंभ अवसर पर वार्ड की महिलाओ के द्वारा पूजा अर्चना के बाद वार्ड में मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा के साथ कथा वाचक आचार्य पूज्य गुरुदेव पॅडित विकास दत्त दुबे जी को कथा स्थल तक लाया गया।जिनके द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना और शिव महापुराण की पूजा अर्चना कर अपने मुखाग्र से स्थापना की ,जिसके बाद

https://jandharaasian.com/mahaparinirvan-diwas-2023/

शिवपुराण की महिमा को कथा और चचुला देवी कथा की।इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाए उपस्थित रहे।वही कथा सुनने बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे ।वही 05 दिसम्बर को शिवलिंग की कथा, पार्थव शिवलिंग निर्माण रिति, त्रिपुण्ड धारण एव रुद्राक्ष की कथा, 06 दिसम्बर को नारद जी को विष्णु श्राप देना, सती संग शिव विवाह

कथा, 07 दिसम्बर को मैना रानी जन्म कथा, पार्वती जन्म कथा, 08 दिसम्बर को तारका सूर की कथा, शिव पार्वती विवाह,09 दिसम्बर को कार्तिकेय जन्म गणेश जन्म तारकासूर वध, 10 दिसम्बर को द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा, हवन पूर्ण आहुति होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU