Mahakal’s yatra : गैंदाटोला में पहली बार निकलेगी महाकाल की यात्रा

एक भव्य झांकी बाबा महाकाल की भी होगी

विवेक मिश्रा
छुरिया। व्यावसायिक एवं व्यापारिक केन्द्र के लिये माने जाने वाले ग्राम गैंदाटोला में पहली बार पवित्र श्रावण मास में बाबा चंद्रमौलेश्वर की भव्य पालकी शोभा यात्रा 14 अगस्त दिन बुधवार 2024 को निकली जा रही है एैसी जानकारी महाकाल भक्त एवं ग्राम के सरपंच अल्फिया हनीफ कुरैशी ने बताया।
ग्राम के सरपंच एवं महाकाल भक्त भूपेंद्र निर्मलकर, धर्मेंद्र सोनी, जितेंद्र साहू, हेमंत बोरकर ने जानकारी दी कि बाबा चंद्रमौलेश्वर जी की पालकी शोभा यात्रा का प्रारंभ दोपहर 12 बजे से शंकरघाट से प्रारंभ पालकी शोभा यात्रा बाजार चौक, पानी टंकी चौक, Óथाना चौक होते हुए इंदिरा आवास में विश्राम करेगी। ग्राम गैंदाटोला की भव्यता को ध्यान में रखते हुये धार्मिक भावना एवं आस्था से परिपूर्ण पालकी शोभा यात्रा में भगवान शंकर शिव, भोलेनाथ के अनेकों रूप एवं भूत प्रेत जैसे अनेकों वेशभूषा में लोक कलाकार नजर आयेंगे।
गैंदाटोला में निकल रही इस भव्य पालकी शोभा यात्रा के साथ ही एक भव्य झांकी बाबा महाकाल की भी होगी जिसमें भजन कीर्तन करते हुए पुरुष, महिलाएं, युवा एवं बच्चों के साथ डोल, नगाड़े, झांझ, मंजीरा, राउत नाचा एवं भव्य आखाड़ा आदि का भी प्रदर्शन होगा। पहली बार निकलने वाली इस पालकी शोभा यात्रा को लेकर को लेकर ग्राम सहित, आस पास क्षेत्र के शिव भक्तों में अपार उत्साह देखा जा रहा है महाकाल भक्त लोग इसकी तैयारी में जुट गए हैैं। महाकाल भक्तों ने बताया कि बाबा चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा में महाकाल भक्त पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे।
ग्राम बैंदाटोला की पालकी शोभा यात्रा उत्सव समिति ने ग्राम एवं आसपास के सभी नागरिकों से अपील की है कि पहली बार निकलने वाली इस पालकी शोभा यात्रा अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना संयम, सहयोग, सद्भाव एवं भाईचारा बनाये रखते हुये अधिक से अधिक आंनद प्राप्त करें।