खरोरा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की रजत जयंती के अवसर पर नगर पंचायत खरोरा में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई और उन्हें माल्यार्पण कर दीप जलाए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय गीत ‘अरपा पैरी के धार’ के साथ हुई। आरती के दौरान छत्तीसगढ़ की बहनों ने पारंपरिक वेशभूषा में महतारी की आराधना की, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और गौरव से भर उठा।
इस अवसर पर नगर पंचायत खरोरा के उपाध्यक्ष सुमित सेन, अग्रवाल समाज से साधना न्यूज़ के प्रमुख ब्यूरो प्रमुख निलेश गोयल, सूरज सोनी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय वर्मा, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष योगेश साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।