(Magh Purnima Fair) माघ पूर्णिमा के अवसर पर धमतरी जिले में लगेगा 4 जगह विशाल मेला, देखिये Video

(Magh Purnima Fair)

(Magh Purnima Fair) माघ पूर्णिमा मेला

(Magh Purnima Fair) धमतरी !  माघ पूर्णिमा के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी धमतरी जिले में 5 फरवरी को 4 जगह विशाल मेला लगेगा। जंहा पुन्नी मेले पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह 5 बजे से ही घाटों में स्नान करने जुटेंगे !

(Magh Purnima Fair)   रुद्री महानदी तट स्थित रुद्रेश्वर महादेव घाट, सिहावा के कर्णेश्वर धाम, देवपुर के डोंगापथरा और राजिम के लोमस ऋषि आश्रम त्रिवेणी संगम में मेला भरेगा !  वही मेला के लिए दुकाने सज गई है और दुकानदारो को इस बार अच्छी व्यवसाय होने की उम्मीद है !

(Magh Purnima Fair)   बता दे कि माघ पूर्णिमा पर रुद्री के रुद्रेश्वर घाट में रविवार सुबह 5 बजे से हजारों लोग स्नान करने आएंगे। मंदिर में श्रद्धालुओं को लाइन लगाकर भोलेनाथ का दर्शन करना होगा !  रुद्रेश्वर घाट के गहरे पानी में नहाने से हर साल घटना होती है, इसलिए गोताखोर तैनात रहेंगे !  पुलिस जवान अलग-अलग स्थान में पाइंट बनाकर ट्रैफिक कंट्रोल करेंगे। कई जवान सादी वर्दी में मेला स्थान में तैनात रहकर बदमाशों पर नजर रखेंगे !

बाईट… दुकानदार
बाईट…. दुकानदार
बाईट…. श्रद्धलु

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU