Madhya Pradesh latest update : मुख्यमंत्री की पहल से पीड़ित महिला को मिला सहारा, पटवारी निलंबित

Madhya Pradesh latest update :

Madhya Pradesh latest update अन्याय के बाद अब न्याय मिलेगा

Madhya Pradesh latest update मुरैना  !   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता पहल के परिणाम स्वरूप आज मुरैना में एक महिला को शासन और प्रशासन का सहारा मिला। महिला को विश्वास हो गया है कि उनके साथ हुए अन्याय के बाद अब न्याय मिलेगा।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Madhya Pradesh latest update मुख्यमंत्री की कल आम सभा में उनके भाषण के दौरान एक महिला बार-बार यह कह रही थी कि मुझे सीएम साहब से मिलना है।

Madhya Pradesh latest update  मुख्यमंत्री ने मंच से ही कहा कि वे उनसे मिलकर ही जाएंगे। जब मुख्यमंत्री का भाषण समाप्त हुआ जैसे ही उन्होंने उस महिला को बुलाकर उसका दर्द सुना और चम्बल- ग्वालियर कमिश्नर दीपक सिंह को इसके निराकरण के निर्देश दिए। बाद में कमिश्नर ने पूरे प्रकरण को समझा और महिला को न्याय का विश्वास दिलाया।

corona virus infection : हरियाणा में कोरोना ब्लास्ट से हड़कंप
कलेक्टर अंकित अस्थाना ने आज यहां बताया कि एक बड़ोखर निवासी श्रीमती साधना शर्मा पत्नी सेवक शर्मा ने मुरैना में किसी नाथू सिंह बघेल से एक प्लॉट खरीदा था।

Madhya Pradesh latest update :
Madhya Pradesh latest update : मुख्यमंत्री की पहल से पीड़ित महिला को मिला सहारा, पटवारी निलंबित

Madhya Pradesh latest update  उस प्लॉट का बकायदा साधना शर्मा के नाम पर पटवारी द्वारा नामांतरण भी कर दिया गया था, लेकिन इसी बीच कोर्ट के एक मामले को लेकर पटवारी से मिलकर वापस नामांतरण विक्रेता के नाम पर हो गया। बताया गया है कि इस मामले को लेकर पटवारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कुछ भी जानकारी नहीं दी और वापस नामांतरण विक्रेता के नाम कर दिया।

Madhya Pradesh latest update  इस बात को लेकर महिला पिछले कई महीनों से परेशान थी और जब मुख्यमंत्री मुरैना आए तब महिला ने सीएम से मिलकर अपना दुखड़ा बताया। सीएम के निर्देश पर कमिश्नर ने तत्काल महिला और उसके पति से चर्चा की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।


कमिश्नर  सिंह ने कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार के समक्ष में मामले की पड़ताल करने पर पटवारी की लापरवाही सामने आई है। जिस पर पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU