Madhya Pradesh Crime News कर्ज की किश्त से बचने युवक ने जानलेवा हमले की रची झूठी कहानी

Madhya Pradesh Crime News

Madhya Pradesh Crime News जांच के बाद खुलासा

 

Madhya Pradesh Crime News रतलाम !   मध्यप्रदेश के रतलाम में छह दिन पहले युवक पर चाकुओं से किए गए जानलेवा हमले की कहानी पुलिस की जांच में झूठी साबित हुयी। युवक ने वाहन के कर्ज की किश्त से बचने के लिए अज्ञात युवको द्वारा हमला किये जाने की झूठी कहानी बनाई थी। उसने खुद को ब्लेड से घायल किया था।


Madhya Pradesh Crime News  पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि खातीपुरा निवासी फरियादी शोएब ने 20 मार्च को थाना स्टेशन रोड पर पहुंचकर रिपोर्ट कराई कि वह जब मध्य रात्री में अपनी मौसी के लड़के शाहरूख के साथ मोटर साइकिल से जा रहा था तभी उसे खाली प्लाट के पास चार अज्ञात लोगो ने रोक कर बुलाया और गालिया देकर जान से मारने की नियत से चाकू से दाहिने तरफ पेट मे चाकू मारा था।


शोएब के चिल्लाने पर चारों अज्ञात आरोपी वहां से भाग गये थे। घायल शोएब को उसका मौसेरा भाई शाहरूख मोटर साइकिल पर बैठाकर सिविल अस्पताल रतलाम ले गया। शोएब की रिपोर्ट पर जब अज्ञात आरोपियो की तलाश के लिए थाने से टीम गठित कर जांच शुरू की गई तो अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना करने के संबंध में कोई साक्ष्य पुलिस को नहीं मिले। विवेचना के दौरान घटना के चश्मदीद साक्षी शाहरुख से जब पुलिस ने विस्तृत पुछताछ की उसने बताया कि फरीयादी शोएब ने नईम से एक पिकअप क्रय की थी, जिसकी फाइनेंस की 05 किश्ते शोएब ने जमा नहीं करवाई थी। इस पर नईम द्वारा उससे पिकअप की फाइनेंस की राशि जमा करने के संबंध में बात करने एवं इसी संबंध में शोएब द्वारा नईम को एग्रीमेंट लिखकर दिया था।

National Democratic Alliance in Bihar बिहार के चुनावी रणभूमि में हैट्रिक लगाने भाजपा के पांच सांसद, तीन चौका लगाने
शोएब ने नईम से ली गई पिकअप के रुपये जमा करने से बचना चाहता था। इसी चक्कर में उसने शाहरुख के सामने घटनास्थल पर स्वयं को ब्लेड से पेट पर चोट पहुंचाई थी। शोएब ने शाहरुख को घटना के समय ही बता दिया था कि उससे कोई भी पूछे तो कहना कि चार अज्ञात व्यक्तियों ने आकर रास्ता रोककर चाकू मारा है। विवेचना के दौरान शाहरुख के बयान एवं मेडिकल रिपोर्ट आदि से शोएब द्वारा झूठी कहानी गढ़कर रुपये देने से बचने के लिये झूठी रिपोर्ट लिखाया जाना पाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU