भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार 10 नवंबर को हुई मंत्रिमंडल बैठक वंदे मातरम गायन के साथ प्रारंभ हुई। बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली मासिक आर्थिक सहायता राशि को 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
नवंबर 2025 से लागू होगी बढ़ी हुई राशि
योजना की शुरुआत मार्च 2023 में 1000 रुपये मासिक सहायता से हुई थी। सितंबर 2023 से राशि को 1250 रुपये किया गया था। मंत्रिमंडल ने अब 250 रुपये की वृद्धि को मंजूरी देते हुए नवंबर 2025 से 1500 रुपये मासिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1793 करोड़ अतिरिक्त व्यय
राशि वृद्धि से वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1793 करोड़ 75 लाख रुपये का अतिरिक्त बजट प्रावधान आवश्यक होगा। योजना के लिए वर्ष 2025-26 में कुल संभावित व्यय 20,450 करोड़ 99 लाख रुपये अनुमानित है।
मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर तत्काल लागू करने के निर्देश जारी किए।