IIFA -माधुरी दीक्षित-नुसरत भरूचा IIFA अवॉड्‌र्स के लिए पहुंचीं जयपुर

 विजय, अपारशक्ति और अभिषेक ने किया रिहर्सल

जयपुर । 

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्‌र्स 8 और 9 मार्च को अपनी सिल्वर जुबली जयपुर में मनाएगा। इस साल की थीम ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ रखी गई है। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले अवॉर्ड समारोह के लिए बॉलीवुड सितारों का जयपुर पहुंचना शुरू हो गया है। गुरुवार देर शाम एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और नुसरत भरूचा जयपुर पहुंचीं।

माधुरी ने एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि IIFA से मेरा पुराना नाता रहा है। मैं हमेशा इस आयोजन में आकर गर्व महसूस करती हूं। इस बार यह जयपुर में हो रहा है इसलिए ज्यादा एक्साइटेड हूं। नुसरत भरूचा ने कहा- मैं इस बार आईफा को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। यह जयपुर में हो रहा है, इसके लिए मैं बेहद खुश हूं। मैं चार दिन बाद लौटूंगी। इस दौरान मैं राजस्थान को एक्सप्लोर करना चाहती हूं।  इससे पहले विजय वर्मा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी पिंकसिटी पहुंचे। शाहरुख खान शुक्रवार को जयपुर आएंगे। वे यहां 3 दिन रुकेंगे।

Related News