हिंगोरा सिंह
Lundra Central Bank : लुण्ड्रा सेन्ट्रल बैंक की लचर व्यवस्था से ग्रामीण हलाकान ,प्रबंधक आए दिन रहते हैं नदारद
Lundra Central Bank : लुण्ड्रा /सरगुजा -जनपद मुख्यालय के सेंट्रल बैंक शाखा प्रबंधक की लापरवाही वह मनमानीपूर्ण रवैया के वजह से जहां बैंकिंग कार्य प्रभावित हो रहे हैं वहीं लचर व्यवस्था से ग्रामीणों को अनावश्यक परेशानियों का बेवजह सामना करना पड़ रहा है शाखा प्रबंधक के आए दिन मीटिंग आदि के बहाने शाखा से नदारद रहने से क्षेत्र के ग्रामीणों को छोटे-मोटे कार्यों के लिए अनेकों बार बैंक के चक्कर काटना पड़ रहा है वही शासकीय कर भी प्रभावित हो रहे हैं शाखा प्रबंधक के कार्य प्रणाली को लेकर उपभोक्ताओं में शाखा प्रबंधक के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है
ज्ञात हो कि लुण्ड्रा क्षेत्र सेंट्रल बैंक के क्षेत्रांतर्गत लगभग 25 से 33 ग्राम पंचायतों के 10 से 15 किमी . दुर के ग्रामीण उपभोक्ताओं का लेनदेन इस शाखा से होता है दूर दराज से अपने कई कार्यो को छोड़ बैंक के कार्य से ग्रामीण जन पहुंचते हैं किंतु यहां आने के बाद शाखा प्रबंधक के न रहने से कई कार्य नहीं हो पाते हैं जिससे उन्हें निराश होकर पुनः वापस होना पड़ता है !
जिससे उनका समय के साथ धन का भी दुरुपयोग होता है कई ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि प्रबंधक द्वारा कुछ जानकारी मांगे जाने पर भी जानकारी देने के बजाए उन पर झल्लाते हुए दुर्व्यवहार भी किया जाता है बैंक की सुस्त एवं बेपरवाह कार्य प्रणाली से त्रस्त उपभोक्ताओं ने वर्तमान शाखा प्रबंधक के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग जिला प्रशासन से करते हुए बैंकिंग व्यवस्था को सृदृण करने की मांग की है !
Lundra Central Bank : इस संबंध में शाखा प्रबंधक से संपर्क करने के कोशिश की गई 5 बार घंटी जाने के बाद फोन स्विच ऑफ कर दिया जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका