LPG gas cylinder latest price : एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी राहत, जानें कितना हुआ सस्ता

LPG gas cylinder latest price

LPG gas cylinder latest price

 

LPG gas cylinder latest price : जनता के लिए राहत की खबर सामने आई है। कॉमर्शियल एलपीजी गैस का प्रयोग करने वाले वाले उभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की दरों की समीक्षा की है। इस दौरान कॉमर्शियल उपयोग वाले 19 किलोग्राम के एलजीपी गैस सिलेंडर की रीफिल 57.50 रुपए सस्ती हो गई है।

LPG gas cylinder latest price
LPG gas cylinder latest price

Ambikapur Surguja : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने दी शुभकामनाएं,

LPG gas cylinder latest price :  अभी तक यह दर 1946 रुपये 50 पैसे थी। गुरुवार से लागू नई दरों के अनुसार होटलों, रेस्त्रां में उपयोग होने वाले इस सिलेंडर की रीफिल दरें अब 1889 रुपये हो गई हैं। कम्पोजिट 10 किलोग्राम वाले सिलेंडर की दरें 50 पैसे बढ़ाई गई हैं।

https://jandharaasian.com/electricity-tower-suddenly-fall-on-nh/

पहले यह 671 रुपये का था जो अब 671.50 रुपये हो गया है। वहीं अन्य सिलेंडरों की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 14.2 किलोग्राम वजन वाले घरेलू सिलेंडरों की रीफिल 940.50 रुपये, पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर की रीफिल दरें 348.50 रुपये पर स्थिर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU