दुर्ग। जिले के उतई थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को चापर से मारकर हत्या कर दी और पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी विजय बांधे (24) तथा मृतका उर्मिला निषाद (30) दोनों केटरिंग के काम में साथ थे। दोनों की मुलाकात कार्यस्थल पर हुई थी तथा दो-तीन वर्षों से उनके बीच प्रेम संबंध चल रहे थे। उर्मिला लगातार विजय पर शादी का दबाव बना रही थी, जिससे परेशान आरोपी ने हत्या की योजना बनाई।
सात दिसंबर को विजय ने उर्मिला को मोमोज खिलाने के बहाने सूनसान नहर के पास ले जाकर चापर से हमला किया। उसके बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आए हैं। आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।