ट्रांसजेंडर से शादी का वादा कर 25 लाख की ठगी, प्रेम कहानी पहुंची थाने तक

डॉक्टर से 62 लाख की ऑनलाइन ठगी

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रांसजेंडर और युवक के बीच हुआ प्रेम संबंध अब ठगी के गंभीर मामले में बदल गया है। विजयनगर थाना क्षेत्र में सामने आए इस प्रकरण में युवक पर ट्रांसजेंडर से शादी का झांसा देकर 25 लाख रुपये ठगने का आरोप है।

जानकारी के अनुसार, ट्रांसजेंडर और देवास निवासी युवराज के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। संबंध इतना गहरा हो गया कि ट्रांसजेंडर ने युवराज से शादी के लिए जेंडर चेंज प्रक्रिया भी शुरू कर दी। लेकिन जैसे ही रिश्ता आगे बढ़ने लगा, आरोपी युवराज ने शादी से मुकरते हुए उससे दूरी बना ली।

आरोप है कि युवराज ने प्रेम का नाटक रचकर पीड़ित से अलग-अलग बहानों से बड़ी रकम ठगी। कभी कार खरीदने के नाम पर तो कभी अन्य खर्चों के लिए वह रकम मांगता रहा। पीड़ित, जो पेशे से मॉडल है, ने भरोसे में आकर उसे करीब 25 लाख रुपये दे दिए।

मामले की शिकायत पर विजयनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन एक्ट सहित संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *