लव जिहाद केस : पीड़िता का हुआ अंतिम संस्कार, धर्म परिवर्तन कर शादी का बना रहा था दबाव

हरसूद। मध्य प्रदेश के हरसूद के फोकटपुरा गांव में लव जिहाद के मामले में सुसाइड करने वाली पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अरबाज और उसके परिवार के सात सदस्यों के खिलाफ अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं। आरोपी फिलहाल फरार है, जबकि पुलिस ने परिवार के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है और बाकी की तलाश जारी है।

आक्रोश के बीच घर में लगाई गई आग
गुरुवार देर रात धरना-प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने आरोपी अरबाज के घर में आग लगा दी। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द हिरासत में लेकर उनके खिलाफ वैधानिक और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता की मां ने बताई आपबीती
पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी अरबाज लगातार धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा था। शिकायत करने पर उसका परिवार भी उन्हें धमकाने और परेशान करने लगा। मां ने कहा कि उनकी बेटी को न्याय मिले और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

दलित समाज ने की सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़िता दलित समाज से थी। घटना की जानकारी मिलने पर दलित समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अंतिम संस्कार में पहुंचे और प्रशासन से सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि समाज में भय का माहौल न बने।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *