लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव ने सालासर बालाजी के लड्डुओं का प्रसाद वितरण किया

रायपुर। शहर की सेवा भावी संस्था लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव द्वारा प्रज्ञा स्कूल ,कोपलवानी एवं मठ पुरैना के मूक बधिर बच्चों ओर प्रेरणा स्कूल के नेत्रहीन छात्र छात्राओं को श्री सालासर बालाजी धाम राजस्थान के मंदिर में बूंदी के लड्डुओं का लगने वाले भोग के प्रसाद का वितरण कर एक ऐसा कार्य उन बच्चों के लिए किया जिसकी उन्हें भी कल्पना नहीं थी।

संस्था के सदस्यों के मन में विचार आया कि हम सभी कभी न कभी हिंदुस्तान के बड़े से बड़े मंदिर का प्रसाद कभी न कभी ग्रहण करते ही है या कोई परिचित व्यक्ति बड़े मंदिरो में दर्शन करके आने के बाद हम सभी के घरों में भिजवाते ही हैं,लेकिन ये बच्चे जो इस प्रसाद को ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं उनके लिए यह संभव करना बड़ी बात है। ऐसा सोचकर जो सालासर बालाजी धाम में प्रसाद निर्माण कर भोग चढ़ाते हैं उन्हीं से बात करके यह प्रसाद मंगवाकर वितरित किया गया। लड्डुओं के प्रसाद के प्रायोजक मनोज अग्रवाल चिड़ावा वाले उन्होंने 260 बच्चों के लिए 2 लड्डुओं का डिब्बा बनवाकर भेजा है।इस आयोजन में लॉजिस्टिक वाले विनोद जी गोयल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो 24 घंटे में एयर कार्गो से यह प्रसाद रायपुर पहुंचाकर दिया।

प्रसाद वितरण शहर के उद्योगपति ओर संस्था के संरक्षक प्रदीप गोयल, सुनीता गोयल, सीए जय बाफना के करकमलों द्वारा किया गया। सभी बच्चों के आनंद की कोई सीमा नहीं थी बहुत ही श्रद्धा भक्ति के साथ बड़े ही खुश होकर प्रसाद ग्रहण किया।इस वितरण समारोह में महेंद्र साहू,श्वेता भोसले, शिवलता मैडम , शिवम, संस्था अध्यक्ष सुभाष राठी, जनसंपर्क अधिकारी पुष्पराज सिंह, शोभा राठी, प्रकल्प राठी,भार्गव तारे, अनिल टोपे, स्कूल के शिक्षक गण कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। स्कूलों के अधिकारियों ने इस आयोजन की बहुत ही सराहना करके कहा कि सही मायने में आप की संस्था ने मन को छूने वाला कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *