राजकुमार मल
Lord Vishwakarma : आकार ले रहे भगवान विश्वकर्मा, इकाइयों में चालू हुई स्थापना की तैयारी
Lord Vishwakarma : भाटापारा- विराजेंगे भगवान विश्वकर्मा। 17 सितंबर से शुरू हो रहे इस पर्व के लिए छोटी-बड़ी इकाइयों में तैयारी चालू हो चुकी हैं। ध्यान में है यह उत्सव भी इसलिए मूर्तिकार तिलक वर्मा, भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को आकार देने में तल्लीनता से लगे हुए हैं।
महंगी होंगी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं क्योंकि आकार में प्राथमिकता, बड़ी प्रतिमाओं को ही दी जाती है। इसके अलावा निर्माण में लगने वाली सामग्री की भी मात्रा ज्यादा होती है। रंग और मिट्टी तो पहले ही महंगे हो चुके हैं। इन सभी का असर प्रतिमा निर्माण की लागत पर देखा जा रहा है।
3 से 5 फीट
जिले में जहां बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं, वहीं खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की भी संख्या अच्छी- खासी है। जहां छोटी-बड़ी प्रतिमा की स्थापना की जाती है लेकिन 3 से 5 फीट की प्रतिमा की स्थापना प्राथमिकता से होती है। इसलिए इस आकार की मूर्तियां बनाई जा रहीं हैं। परिधान और अन्य साज- सज्जा सामग्री की बढ़ी कीमत के बाद यह 3000 से 10000 रुपए में पंडालों तक पहुंचेंगी।
अग्रिम ऑर्डर पर निर्माण
दर्जन भर के करीब प्रतिमा के लिए आर्डर ले चुके मूर्तिकार तिलक वर्मा भक्तों के रुझान को देखते हुए खुश हैं। ऑर्डर तो अभी भी मिल रहे हैं लेकिन समय कम रह गया है उत्सव के लिए इसलिए, वह विनम्रता से अस्वीकार कर रहे हैं। पूरा ध्यान अब अंतिम रुप देने पर है क्योंकि मौसम फिलहाल प्रतिकूल चल रहा है।
बेहतर है रुझान
Lord Vishwakarma : श्री गणेश। अब भगवान विश्वकर्मा। कुछ दिवस बाद नवरात्रि। इस बार भक्तों का रुझान अपेक्षाकृत बढ़ा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में यह कुछ ज्यादा देखा जा रहा है। इसलिए तिलक सहित अन्य मूर्तिकारों का उत्साह बढ़ा हुआ है क्योंकि सभी के पास बेहतर ऑर्डर पहुंच रहे हैं। सावधानी इस बार निर्माण की संख्या को लेकर बढ़ती जा रही है ताकि अनावश्यक व्यय भार से बचा जा सके।