:राजेश राज गुप्ता:
सोनहत के दुर्गा पंडाल में स्थित भगवान शिव के शिवलिंग का नामकरण संस्कार किया गया. पुरोहित ने मंत्रोच्चार कर विधि पूर्वक भगवान शिव का नामकरण कराया. सोनहत नाम स्वर्ण से बना है और प्रभु शंकर का यह नाम सोनेश्वर भी प्राचीन और पवित्र नाम है जो भगवान शिव से जुड़ा हुआ है.

नामकरण संस्कार और रुद्राभिषेक यज्ञ में शिविलिंग को सोनेश्वर महादेव नाम दिया गया. “सोनेश्वर” का अर्थ होता है “सोने के समान चमकने वाले ईश्वर” या “कीमती और दिव्य भगवान”.
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष आशा देवी, जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजा राम राजवाड़े सहित क्षेत्र के जनपद सदस्यों, जनप्रतिनिधियों व सनातन गौरव मंच के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

सोनहत एक पवित्र हिन्दू स्थल है. यह 104 गांवों के केंद्र है. सभी 104 गांवों में देवी देवताओं का वास है. यह पूरा क्षेत्र प्रकृति की गोद में बसा है. हसदेव सहित कई नदियों का उद्गम क्षेत्र है. सोनहत के सोनेश्वर महादेव की महिमा भी अपरम्पार है. इनकी कृपा भक्तों पर निरंतर बरस रही है.
“महादेव” का अर्थ है “महान देवता”, जो भगवान शिव का एक प्रमुख नाम है
सोनेश्वर महादेव का महत्व
भगवान शिव को संहार और सृजन दोनों के देवता माना जाता है। वे त्रिदेवों (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) में से एक हैं। महादेव के कई मंदिर भारत के विभिन्न भागों में स्थित हैं, विशेषकर प्राकृतिक और शांत वातावरण में, जहाँ लोग ध्यान, पूजा और साधना करते हैं।

अब सोनहत में स्थापित महादेव के इस श्रावण मास में स्थापना के बाद से लगातार पूजा अर्चना और दर्शन प्रारंभ हो गया है. दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं.
सनातन गौरव मंच के तत्वावधान में पहली बार कांवर यात्रा सोनहत में ओंकारेश्वर तीर्थ कैलाशपुर से सोनेश्वर महादेव मंदिर तक निकाल कर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था.
लोगों की मान्यता है कि कई वर्षों पूर्व सोनहत में दुर्गा पंडाल का निर्माण किया गया था,इसके बाद इस वर्ष उस स्थान पर सभी के सहयोग से शिवलिंग की स्थापना हुई है.
रुद्राभिषेक यज्ञ में पूजा अर्चना के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया.
सभी 104 गांवों में मनेगा उत्सव, घर घर जाएगा प्रसाद
सनातन गौरव मंच सोनहत की ओर से सोनहत के सभी 104 गांवों में देवालयों में पूजा की जाएगी और घर घर सोनेश्वर महादेव का प्रसाद पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सोनहत में भव्य मेले का आयोजन प्रतिवर्ष सोनहत की पावन भूमि पर किया जाएगा।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष आशा देवी सोनपाकर, जिला पंचायत सदस्य शिव कुमारी सोनपाकर राजा राम राजवाड़े श्यामाधार (बच्ची यादव) मनोज साहू सुरेश राजवाड़े जनपद सदस्य सोनिया राजवाड़े आलेशवरी गौतम हिरमन सिंह मुकेश चेरवा दीपक जायसवाल भीम राजवाड़े दिलीप राजवाड़े टिकेश्वर राजवाड़े राजू साहू दिलीप राजवाड़े जय प्रकाश राजवाड़े बलवीर सिंह रामु राजवाड़े संतोष राजवाड़े राजू साहू विवेक साहू ललन राजवाड़े अनिल सोनपाकर अनिल गौतम रिशु राजवाड़े पिंटू गुप्ता सहित अन्य स्थानीय जन उपस्थित रहे।