Lord Rama : सच्चे मन से अपनाइए भगवान राम को- संजय जोशी

Lord Rama :

राजकुमार मल

Lord Rama :  तृतीय दिवस खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों ने की शिरकत, अभिकर्ता एवं किराना व्यापारियों ने की आरती

Lord Rama :  भाटापारा- सच्चे मन से अपनाईये भगवान राम के आदर्शों को, अपना मान लेंगे ‘श्री राम’। उक्त सारगर्भित विचार प्रकाश इंडस्ट्रीज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय जोशी ने व्यक्त किए। श्री जोशी ने आयोजन समिति को संबोधन का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया।

आदर्श रामलीला नाटक मंडली के गौरवपूर्ण 105 साल पूरे करने के अवसर पर इस वर्ष विशेष आयोजन किया जा रहा है। पहली बार शहर के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति देखी जा रही है, तो खाद्य कारोबार से जुड़ी संस्थानें और इकाइयों की सहभागिता ने आयोजन को ख़ास बनाया हुआ है। इसे नित नए स्वरूप में शहरवासी देख रहे हैं।

Related News

माता-पिता का करें सम्मान

1976 से 1988 तक की 12 वर्षों की दीर्घ अवधि में श्री राम की भूमिका निभा चुके संजय जोशी ने दर्शक दीर्घा में उपस्थित बच्चों से कहा कि मन लगाकर पढ़ें, इससे ही परिवार, समाज और देश का विकास संभव होता है। रामलीला में किसी पात्र की भूमिका अदा करते हैं, तो भविष्य में रामलीला के हितों को भी ध्यान में रखें। इससे आने वाली पीढ़ियां सीख लेंगीं।

पहली बार ऐसा

नया और सुखद बदलाव है खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की सहभागिता। तृतीय दिवस की आरती पोहा मिल एसोसिएशन, दाल मिल एसोसिएशन एवं राइस मिल एसोसिएशन ने श्रद्धापूर्वक की, तो कृषि उपज मंडी के अभिकर्ता संघ एवं किराना व्यापारी संघ की सहभागिता यह संदेश देने में सफल रही कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजन में निस्वार्थ सेवा और सहयोग देते रहेंगे।

सराहनीय रही इनकी उपस्थिति

Mahasamund : कुष्मांडा देवी ने अपने ईषत्‌ हास्य से ब्रह्मांड की रचना की थी

 

Lord Rama :  परशुराम, लक्ष्मण संवाद, केवट प्रसंग, सूर्पनखा संवाद एवं जटायु मरण की जानदार और जीवंत प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर रंजीत दावानी, देवेंद्र भृगु, कैलाश बालानी, सृजल छाबड़िया, इंदर थारानी, महेंद्र अग्रवाल, दीपक मल, सुरेश जोशी एवं मनमीत सलूजा सहित अन्य कारोबारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related News