Lord Jagannath : किंरदुल में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा

Lord Jagannath :

दुर्जन सिंह

Lord Jagannath एनएमडीसी उत्पादन निदेशक, परियोजना प्रमुख सहित हजारो की संख्या में शामिल हुए श्रद्वालु

Lord Jagannath बचेली/किंरदुल-  भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा दंतेवाड़ा जिला के लौह नगरी किरंदुल में मंगलवार को निकाली गई। भगवान जगन्नाथ की झलकियां पाने के लिए हजारो की संख्या में भक्तो की भीड़ लगी रही। भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलभद्र रथ में सवार थे। रथ को खींचने के लिए उत्साहित भक्तगण रथ को चारो ओर से घेरे हुए थे। इस दौरान भक्तो को उत्साह देखते ही बनता। हजारो की संख्या में उपस्थित भक्तो ने भक्ति संगीत की धुन में नाचते गाते बाजा गाजा के साथ भक्तजनो ने भाव विभोर होकर रथ खीचें। इस रथ यात्रा में उत्कल समाज के साथ-साथ सभी समाज के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रथ को विशेष रूप से सजाया गया था।
एनएमडीसी परियोजना के उत्पादन निदेशक दिलीप कुमार मोहंती, सपत्निक श्रीमती लिपी मोहंती एवं किंरदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभ नाईक द्वारा भगवान का विधि-विधान से पूजा कर रथ यात्रा को रवाना किए। साथ में कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव, बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या एवं अन्य मौजूद रहे।
भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा, बलभद्र की प्राण-प्रतिष्ठा कर सोने के झाडू से छेरा पहरा की रस्म अदायगी की गई। रथ यात्रा किंरदुल के राघव मंदिर से निकलकर एसबीआई चैक, अंबेडकर चैक, छनन संयंत्र गेट होते उत्कल समाज भवन गुंडीचा मंदिर पहुॅचे। इस यात्रा में किंरदुल नगर के अलावा बचेली, भांसी, दंतेवाड़ा, गीदम, नकुलनार, पालनार एवं आसपास के ग्रामीण आदिवासी लोगो ने भी भगवान के दर्शन कर रथ खीचने में शामिल हुए।
गौरतलब है कि भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर अपनी मौसी के घर के लिए निकलते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU