दुर्ग-भिलाई: चाकू और कटर की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले एक महीने से यह गिरोह शहर में दहशत फैला रहा था। पकड़े गए बदमाश अब तक 10 से ज्यादा लूट और जानलेवा हमलों को अंजाम दे चुके हैं। इनके शिकार आम लोगों के साथ-साथ बीएसपी कर्मचारी और पुलिस सब इंस्पेक्टर भी बने हैं।
एक दिन पहले ही मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिस अधिकारी से मोबाइल लूटने की घटना सामने आई थी। गिरोह के सदस्य बाइक पर निकलते थे और सुनसान इलाकों में लोगों को रोककर चाकू और कटर से हमला कर नकदी, मोबाइल और अन्य कीमती सामान लूट लेते थे।
जेवरा चौकी क्षेत्र में इन्होंने एक बस चालक से स्कूटी समेत हजारों रुपये लूटे। वहीं वैशाली नगर थाना क्षेत्र और भिलाईनगर थाना क्षेत्र में भी कई वारदातों को अंजाम दिया। भिलाईनगर में एक ही दिन में तीन वारदातें कर इन्होंने पुलिस को चुनौती दे दी थी।
बीएसपी कर्मचारी पर कटर से हमला कर मोबाइल लूटने की घटना भी इसी गिरोह से जुड़ी हुई है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। पुलिस का मानना है कि इनके पकड़े जाने से कई पुराने मामलों का भी खुलासा हो सकता है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।