Lok Sabha Speaker Om Birla विधानसभाओं की कार्यवाही को डिजिटल और पेपरलेस करने का प्रयास

Lok Sabha Speaker Om Birla

Lok Sabha Speaker Om Birla दुनिया में सफल हुआ  हमारा लोकतंत्र 

 

Lok Sabha Speaker Om Birla रायपुर  !   लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा हैं कि इस वर्ष सभी विधानसभाओं की कार्यवाही को डिजिटल और पेपरलेस करने का प्रयास होगा।


बिरला ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेन्स में कहा कि अधिकतर विधानसभाओं की कार्यवाही डिजिटल हो गई है और जहां अभी शेष हैं,उसे इस वर्ष पूरा करने लेने का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि इसके लिए संसद टेक्नालाजी में उनका सहयोग करती है। प्रयास हैं कि इस वर्ष सभी विधानसभाओं को डिजिटल कर उन्हे संसद के साथ एक डिजिटल प्लेटफार्म पर लाया जाय। उन्होने कहा कि विधानसभाओं को पेपरलेस बनाने का काम हो रहा है और अधिकांश में यह काम पूरा हो चुका है।


Lok Sabha Speaker Om Birla  उन्होने छत्तीसगढ़ विधानसभा की अध्यक्ष के आसन के सामने जाने पर सदस्यों के स्वमेंव निलम्बन के नियम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की व्यवस्था को अन्य विधानसभाओं को भी अपनाना चाहिए। उन्होने कहा कि संसद एवं विधानसभाओं में कम से कम गतिरोध होना चाहिए,असहमति हो सकती है,लेकिन विरोध संविधान के अनुरूप हो। उन्होने कहा कि लोकतंत्र के अन्दर चर्चा संवाद यहीं ताकत हैं। इसी से दुनिया में हमारा लोकतंत्र सफल हुआ है कि चर्चा संवाद और असहमति हमारी परम्परा का हिस्सा रहा है।

BJP state spokesperson in Jharkhand झारखंड के CM केवल भ्रष्टाचार में ही नही बल्कि नियम विरुद्ध निर्णय लेने में भी बना रहे रिकॉर्ड : पूर्व आईपीएस


बिरला ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आसान के सामने आने पर लोकसभा में भी सदस्यों के निलम्बन की व्यवस्था है लेकिन वह सभी पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों से आग्रह करते हैं कि वह सदन की मर्यादा और गरिमा को बनाए रखे। उन्होने कहा कि विधानसभाओं में दोनो पक्ष सदन की गरिमा को बनाए रखे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU