BJP state spokesperson in Jharkhand झारखंड के CM केवल भ्रष्टाचार में ही नही बल्कि नियम विरुद्ध निर्णय लेने में भी बना रहे रिकॉर्ड : पूर्व आईपीएस

BJP state spokesperson in Jharkhand

BJP state spokesperson in Jharkhand आम जनता केलिए नियम बना दें मुख्यमंत्री, पूछताछ केलिए घर जाएं अधिकारी :अरुण उरांव

 

BJP state spokesperson in Jharkhand रांची  !   झारखंड में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवम पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ अरुण उरांव ने आज राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा।


उरांव ने आज कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री केवल भ्रष्टाचार में ही नही बल्कि नियम विरुद्ध निर्णय लेने में भी रिकॉर्ड बना रहे।कहा कि हेमंत सरकार ऐसी सरकार है जिसने कैबिनेट के फैसले में संसद से पारित कानून को चुनौती दी। ईडी की कार्रवाई को कटघरे में खड़ा किया।


कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने आप को कानून से ऊपर रख लिया है। आठवें समन के बाद भी ईडी को सीएम से पूछताछ केलिए आवास पर जाना पड़ा।


BJP state spokesperson in Jharkhand  उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री ईडी के अधिकारियों को पूछताछ केलिए अपने आवास पर बुलाते हैं और बाहर ईडी के विरोध में अपने समर्थकों से विरोध भी करवाते हैं।उन्होंने कहा कि अब तो मुख्यमंत्री को कैबिनेट से एक और फैसला कर लेना चाहिए जिसमें यह स्पष्ट प्रावधान हो कि अब राज्य के किसी व्यक्ति से पूछताछ केलिए अधिकारी उनके घर पर जाएं।किसी को कार्यालय बुलाने केलिए नोटिस जारी नही करें।

Union Home Minister Amit Shah केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा – जल्द सील होगी भारत-म्यांमार सीमा
BJP state spokesperson in Jharkhand  उरांव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने और कोई काम में तो राज्य का भला नहीं किया।लेकिन एक अवसर उनके पास है जिसमे वे जनहित में ऐसे फैसले लेकर आम जनता का भला कर सकते हैं। कानून बनने से किसी गरीब आदमी को पूछताछ केलिए अधिकारी के पास जाने केलिए खर्च नही करना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU