lok sabha general election 2024 SP त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में 250 से ज्यादा अधिकारी- कर्मचारी हुए फ्लैग मार्च में शामिल

lok sabha general election 2024 SP

lok sabha general election 2024 SP  त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने नागरिकों के कॉन्फिडेंस के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च 

 

lok sabha general election 2024 पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नेहा पांडे द्वारा अपने दल बल के साथ खैरागढ़,ठेलकाडीह,जालबांधा,चुईखड़ान , गंदई क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। थाना खैरागढ़, ठेलकाडीह ,छुईखदान गंडाई पुलिस स्टॉप सहित बाहर राज्य से आए आईटीबीपी के अधिकारी , जवान फ्लैग मार्च मे हुए शामिल। स्वतंत्र मतदान के बाधक तत्वों पर की जाएगी सख्ती से कार्यवाही,  कोई भी गड़बड़ी करने का प्रयास न करें नहीं तो होगी सख्त कार्यवाही

lok sabha general election 2024 खैरागढ़  !  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल के निर्देशन पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे के नेतृत्व में दिनांक 22/4/2024 को पिपरिया से खैरागढ़ , ठेलकाडीह, जालबान्धा,छुईखड़ान, गंदई छेत्रमे फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल के द्वारा लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी प्रकार के दबाव, कोई भी प्रलोभन के नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु अपील की गई । असामाजिक तत्वों को चेक कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया गया जिससे असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना रहेगा और आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।

lok sabha election 2024 नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण, 02 प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस, अब 10 प्रत्याशी शामिल होंगे निर्वाचन में

फ्लैग मार्च में थाना खैरागढ़,ठेलकाडीह ,छुईखदान गंडई पुलिस स्टॉप सहित बाहर राज्य से आए आईटीबीपी के 250 से अधिक अधिकारी/ जवान हुए शामिल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU