Lok Sabha elections in Rajasthan राजस्थान में 114 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य ईवीएम में बंद

Lok Sabha elections in Rajasthan

Lok Sabha elections in Rajasthan राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 114 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य ईवीएम में बंद

 

Lok Sabha elections in Rajasthan जयपुर !  राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार को हुए चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, प्रदेश के आधा दर्जन पूर्व मंत्री तथा विधायक एवं पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गया।


पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों में गंगानगर, बीकानेर , चुरु, झुन्झनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा एवं नागौर शामिल हैं। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर (सुरक्षित) सीट से और अलवर में भाजपा के प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपना चुनावी भाग्य आजमाया। श्री अर्जुनराम मेघवाल का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल से माना जा रहा है जबकि श्री भूपेन्द्र यादव का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक ललित यादव से हैं।


Lok Sabha elections in Rajasthan जबकि भाजपा के सांसद सुमेधानंद सरस्वती सीकर से एवं भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये सांसद राहुल कस्वां चुरू से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान अपनी किस्मत आजमाई। श्री सुमेधानंद का मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार अमराराम चौधरी से जबकि श्री कस्वां का चुनावी मुकाबला भाजपा प्रत्याशी एवं पैरालंपिक विजेता देवेन्द्र झाझड़िया से माना जा रहा है।


इसी तरह पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली भरतपुर से, ज्योति मिर्धा भाजपा प्रत्याशी के रुप में नागौर से और हनुमान बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के उम्मीदवार के रूप में नागौर से ही चुनावी भाग्य आजमाया। श्री कोली का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी सजना जाटव से, ज्योति मिर्धा का मुख्य मुकाबला श्री बेनीवाल से है। इसी तरह दौसा में भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा का मुख्य मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा से है। इसी तरह जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का मुकाबला भाजपा की मंजू शर्मा से एवं पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव का करौली-धौलपुर में भाजपा की उम्मीदवार इंदु देवी से माना जा रहा है जबकि कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र ओला का झुंझुनूं में भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी से बताया गया है।

Defense Research लड़ाकू विमान तेजस के लिए देश में ही विकसित एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल एचएएल को सौंपा


इसके अलावा गंगानगर में कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक कुलदीप सिंह इंदौरा का मुख्य मुकाबला भाजपा की प्रियंका बैलान मेघवाल, जयपुर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी एवं विधानसभा में पूर्व सभापति राव राजेन्द्र सिंह का कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा से मुख्य मुकाबला माना जा रहा हैं। इसी तरह अन्य दलों के प्रत्याशी तथा निर्दलीयों सहित इस चरण में कुल 114 प्रत्याशियों की चुनावी किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई। इन प्रत्याशियों में 12 महिला उम्मीदवार शामिल है। इस चुनाव में भाजपा के 12 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा जबकि कांग्रेस के दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। कांग्रेस ने गठबंधन के तहत सीकर और नागौर सीट पर अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारे और सीकर से माकपा एवं नागौर में रालोपा उम्मीदवार को समर्थन दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU