Defense Research लड़ाकू विमान तेजस के लिए देश में ही विकसित एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल एचएएल को सौंपा

Defense Research

Defense Research डीआरडीओ ने तेजस मार्क 1 ए के लिए एयरब्रेक कंट्रोल माड्यूल एचएएल को सौंपा

Defense Research नयी दिल्ली !  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एरोनॉटिकल विकास एजेन्सी (एडीए) ने लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1 ए के लिए देश में ही विकसित एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल का पहला बैच शुक्रवार को हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल ) को सौंप दिया।

रक्षा क्षेत्र का सार्वजनिक उपक्रम एचएएल वायु सेना के लिए तेजस लड़ाकू विमान बना रहा है। स्वदेशी एयरब्रेक कंट्रोल माॅड्यूल के विकास को एरोनॉटिकल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

एडीए हैदराबाद स्थित रिसर्च सेंटर और बेंगलुरू स्थित केन्द्रीय विनिर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ मिलकर एरोनॉटिकल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के प्रयासों में जुटी है।

Defense Research एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल एचएएल की लखनऊ स्थित इकाई में बनाये जा रहे हैं।

 Superintendent of Police Bemetra एसडीओपी बेमेतरा ने किया थाना नांदघाट एवं पुलिस चौकी मारो का निरीक्षण

डीआरडीओ के अध्यक्ष ने इन उपकरणों को बनाने वाली समूची टीम को बधाई दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU