Lok Sabha Elections : विपक्ष को मायावती के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिये

Lok Sabha Elections :

Lok Sabha Elections मायावती के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़े विपक्ष

Lok Sabha Elections बलिया !  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की तारीफ मे कसीदे गढ़ते हुये सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को कहा कि विपक्ष को सुश्री मायावती के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिये।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/150987/young-man-got-injured-after-getting-hit-by-high-voltage-drama-current-on-transformer-then-know-what-happened/
Lok Sabha Elections जिले के रसड़ा स्थित गांधी पार्क मैदान में कार्यकर्ता संम्मान‌ समारोह को संबोधित करते हुए सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि सशक्त महिला मुख्यमंत्री के रूप में सुश्री मायावती ने अपनी पहचान बनायी थी और जब वह मुख्यमंत्री थी तो लोग हनुमान चालीसा पढ़ा करते थे ।


Lok Sabha Elections महिला सशक्तिकरण की वकालत करते हुये उन्होने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है और अगर इन्हे सुरक्षित करना‌ है तो विधानसभा, लोकसभा व सरकारी, प्राईवेट / नौकरियों की आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित कर दो, वो अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं कानून बना‌ लेंगी, उन्हें दूसरों के सामने भीख मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आज महिलाएं डीएम, एसडीएम हैं व फाइटर प्लेन भी चलाने लगीं हैं ।

Chennai Big News : धर्मालिंगम मंदिर में तीर्थावरी उत्सव के दौरान पांच युवक के डूबने से मौत


 राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री पद पर विपक्ष की ओर से दलित नेता के चुनाव की बात कही जाती है। उत्तर प्रदेश में सबसे बढ़िया दलित नेता मायावती दिखतीं है और अगर राष्ट्रीय क्षितिज पर देखा जाए तो कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे भी दलित नेता है। अगर मायावती पसंद नहीं हैं तो खड़गे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर लड़ना चाहिए।


 उन्होंने आरोप लगाया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तीसरा मोर्चा मुस्लिम भाइयों को व देश की जनता को गुमराह कर भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होने कहा “ दूसरा मोर्चा बना नहीं अखिलेश जी तीसरा बनाने की बात कर रहें हैं। ममता बनर्जी और केसीआर उत्तर प्रदेश में आकर कितने वोट दिलाएंगे।”
सुभासपा नेता ने नसीहत दी कि विपक्ष सभी को एक साथ लेकर, मायावती, नितीश‌ या खड़गे को चेहरा बनाकर लड़ना चाहिए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU