lok sabha election 2024 जिला दण्डाधिकारी ने 24 से 26 अप्रैल तक घोषित किया शुष्क दिवस

lok sabha election 2024

lok sabha election 2024 जिला दण्डाधिकारी ने 24 से 26 अप्रैल तक घोषित किया शुष्क दिवस

lok sabha election 2024 धमतरी !   लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके मद्देजनर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने निर्वाचन कार्य निर्विघ्न एवं निष्पक्षता पर्वूक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले में 24 से 26 अप्रैल तक की अवधि को शुष्क दिवस घोषित किया है।

Dhamtari voting दूसरे जिले में काम करने गए मजदूरों को घर आकर मतदान करने परिजनों ने की अपील

lok sabha election 2024  जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले की देशी मदिरा दुकान छाती, नगरी, कम्पोजिट बठेना वार्ड, दानीटोला, धमतरी मेन, हटकेश्वर, नहरनाका, नवागांव वार्ड, सुन्दरगंज, आमदी, रावां, सोरम, भखारा, कुरूद, मगरलोड, नगरी, प्रीमियम शॉप बठेना चौक धमतरी, एफ.एल.3-हरियाली रेस्टोरेन्ट एवं बार गोकुलपुर वार्ड, रूद्री रोड धमतरी, होटल फेमिली ढाबा बार एण्ड रेस्टोरेंट, बस्तर रोड धमतरी, कुरूद रायपुर रोड, एफ.एल.4 (क) व्यवसायिक क्लब द रायले रिम्मिज सोशल क्लब रूद्री रोड, धमतरी, मद्य भाण्डागार धमतरी को सीलबंद कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU