रायपुर। नागपुर से रायपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस आज शाम को कोटा रेलवे फाटक के पास अचानक एक गाय से टकरा गई। इस हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रेन के इंजन को मामूली नुकसान पहुंचा।

घटना के दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और कंट्रोल रूम को तत्काल सूचना दी। अचानक ब्रेक लगने से यात्रियों में अफरातफरी मची, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
घटना के तुरंत बाद GRP, RPF और सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन और यात्री सुरक्षित रूप से आगे रवाना किए गए।
रेलवे प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक के पास किसी भी जानवर या वस्तु को न लाएं, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।