Livelihood College Dantewada : लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में मनाया गया शिक्षक दिवस 

Livelihood College Dantewada :

Livelihood College Dantewada :  लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में मनाया गया शिक्षक दिवस 

 

 

Livelihood College Dantewada :  दन्तेवाड़ा । लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में शिक्षक दिवस मनाया गया। प्राचार्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। भारत में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को की जयंती के सम्मान में मनाया जाता है, जो एक प्रसिद्ध दार्शनिक, शिक्षक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे. यह दिन छात्रों के जीवन और भविष्य को आकार देने में शिक्षकों और शिक्षकों के अमूल्य योगदान को पहचानने के लिए समर्पित है.

Livelihood College Dantewada :  यह एक ऐसा दिन है जो कृतज्ञता, सम्मान और प्रशंसा से गूंजता है यह दिन शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो उन्हें शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करता है। आइए इतिहास, महत्व और प्रमुख तथ्यों की यात्रा करें जो शिक्षक दिवस को संजोने के अवसर बनाते हैं। इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रीशियन, सिलाई ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर और टैक्सी ड्राइवर कोर्स के अभ्यर्थी मौजूद रहे।

Chhattisgarhia Olympics : जिला मुख्यालय में शुरू हुए तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का हुआ समापन, देखिये VIDEO  

इस कार्यक्रम का संचालन बीजू राम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ललिता सेठिया, सुरुचि यादव, भीमसेन, राहुल कुमार, मोहन, अनिल कुमार, लक्ष्मी यादव, पूजा के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। लाइवलीहुड कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन सिलाई ऑपरेटर, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, टैक्सी ड्राइवर और प्लंबर आदि का प्रशिक्षण संचालित हो रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU