रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है। विशेष अदालत ने आज 28 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी किया। EOW ने इन अधिकारियों को आरोपी बनाया है। बता दें कि इन सभी की अग्रिम जमानत याचिका हाल ही में हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी।
EOW ने शराब घोटाले में कुल 29 आबकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया था, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। बाकी 28 आरोपियों को आज अदालत में पेश होना था, लेकिन कोई भी अधिकारी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ। इसके चलते सभी के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है।
क्या है बी-पार्ट शराब घोटाला?
वर्ष 2019 से 2023 के बीच प्रदेश के 15 जिलों में बिना ड्यूटी चुकाई गई देसी शराब की समानांतर अवैध बिक्री की गई। वैध शराब के साथ-साथ डिस्टलरी से सीधे अतिरिक्त बी-पार्ट शराब भेजी जाती थी। इस नेटवर्क में डिस्टलरी, ट्रांसपोर्टर, सेल्समैन, सुपरवाइजर से लेकर आबकारी अधिकारियों तक की मिलीभगत सामने आई है।
3200 करोड़ से बड़ा घोटाला
जांच में सामने आया कि करीब 60.50 लाख पेटी बी-पार्ट शराब बेची गई। इसकी अनुमानित कीमत 2174 करोड़ रुपये है। हालांकि ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक घोटाले का आकार 3200 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है।