मुल्तानी मिट्टी 45 से 50 रुपए किलो
राजकुमार मल –
भाटापारा- शीत ऋतु की दस्तक। बाजार कमजोर जरूर नजर आ रहा है लेकिन भाव में मजबूती बरकरार है क्योंकि फुटकर दुकानों की मांग मुल्तानी मिट्टी में बनी हुई है।
ऑफ सीजन का दौर चालू हो चुका है लेकिन कुछ ऐसे मांग क्षेत्र और उपभोक्ता हैं, जिन्होंने मुल्तानी मिट्टी में खरीदी की गति को बनाए रखा है। ऐसे में आगत दिनों में मजबूती का रुख बने रहने की धारणा है। यह स्थिति देखकर होलसेल काऊंटर सीजन की तैयारियों के साथ अग्रिम सौदे की योजना बना रहा है।
यहाँ ऑन है सीजन
ब्यूटी पार्लर। ऑफ सीजन के दौर में भी यह क्षेत्र मुल्तानी मिट्टी की मांग करता है क्योंकि अब फेस पैक में भी इसने अपनी जगह मजबूत कर ली है। इसके अलावा मुंहासे को भी प्राकृतिक तरीके से खत्म करती है मुल्तानी मिट्टी। ऐसे में जनरल स्टोर्स की मांग होलसेल काऊंटरों तक पहुंच रही है।
तैयारी एडवांस सौदे की
मुल्तानी मिट्टी में मांग की गति को देखते हुए अब होलसेल मार्केट सप्लाई लाईन को दुरुस्त करते हुए एडवांस सौदे की तैयारी कर रहा है क्योंकि मांग क्षेत्र विस्तार ले रहा है। इससे खपत की मात्रा भी अच्छी रहने की मजबूत धारणा बनी हुई है। दूसरी वजह यह है कि ऑफ सीजन में खरीदी अपेक्षाकृत कम कीमत में हो जाती है।
ऐसे हैं प्रति किलो भाव
मुल्तानी मिट्टी में खड़ा में भाव इस समय 20 से 22 रुपए किलो बोला जा रहा है लेकिन पावडर में प्रति किलो कीमत 45 से 50 रुपए पर पहुंची हुई है। इसकी खरीदी ब्यूटी पार्लर और जनरल स्टोर्स कर रहे हैं। मांग का प्रवाह जैसा बना हुआ है, उससे धारणा भविष्य में मजबूती की व्यक्त की जा रही है। याने ऑफ सीजन में भी मुल्तानी मिट्टी की खरीदी महंगे में करनी होगी।