Legal service center न्यायालय परिसर में विधिक सेवा केन्द्र का उद्घाटन

Legal service center

Legal service center न्यायालय परिसर में विधिक सेवा केन्द्र का उद्घाटन

Legal service center सक्ती ! नवीन विधिक सेवा केंद्र का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी के कर कमलों से 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एव विशेष न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी विशेष न्यायाधीश के आर रिगरी प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बी एल साहू जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वरिष्ठ व्यहार न्यायाधीश गीतेश कौशिक के उपस्थिती में किया गया !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Legal service center इस अवसर पर जिला न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी ने कहा की विधिक सेवा केंद्र के लिए पृथक कमरा बन जाने पर पक्षकारों को या विधिक सेवा लेने वालों को सुविधा मिलेगी इसके लिए न्यायालय परिवार शक्ति और तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष यशवंत कुमार सारथी का कार्य निसंदेह सराहनीय आने वाले दिनों में यहां जिला न्यायालय काफी निर्माण होना है!

Legal service center इसकी प्रक्रिया अभी से प्रारंभ करनी पड़ेगी इस अवसर पर अधिवक्ता गण ने न्यायाधीश गांव का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर सम्मान किया जिसमें विशेष रुप से अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल राकेश रोशन महंत मनोज जायसवाल खिलावन राठौर गिरधर जायसवाल अजीत सिंह छतरी सत्यनारायण सिंह ठाकुर फलित लहरें सहित बड़ी संख्या में न्यायालय कर्मचारी गण उपस्थित थे !

Legal service center न्यायधीश गणों ने न्यायालय परिसर के भीतर बने विचार दिन बंदियों के कक्ष का भी निरीक्षण किया तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं विशेष न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी ने कहा कि यह कक्षा का निर्माण सभी के सहयोग से हुआ है ताकि न्याय गांव में कोई बाधा ना हो सबको न्याय मिल सके और व्यवस्थित ढंग से कार्य संपन्न हो सके !

Prakash Engineering विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रकाश इंजिनियरिंग में मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU