Leader of the Opposition : नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत ने रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Leader of the Opposition :

Leader of the Opposition :  छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत ने रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

 

Leader of the Opposition :  सक्ती !  नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत ने रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा भाई बहन के पावन रिश्तों के पर्व को रक्षा बंधन का त्यौहार माना जाता है, इस दिन बहन अपने भाई की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए उन्हें रक्षा सूत्र राखी बांधती है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा “माना जाता है कि राजसूय यज्ञ के समय जब श्रीकृष्ण ने शिशुपाल का वध कर दिया था तो तब उनकी अंगुली से खून बहने लगा था।

Related News

इसे देखकर द्रौपदी ने तुरंत ही अपनी साड़ी का एक टुकड़ा फाड़कर उनकी अंगुली पर बांध दिया था। इस कर्म के बदले श्रीकृष्ण ने द्रौपदी को आशीर्वाद देकर कहा था कि एक दिन मैं अवश्य तुम्हारी साड़ी की कीमत अदा करूंगा।

Central Reserve Police Force : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा हिन्दी भाषा में पढ़ाई का बताया गया महत्त्व

Leader of the Opposition : इन कर्मों की वजह से श्रीकृष्ण ने द्रौपदी के चीरहरण के समय उनकी साड़ी को इस पुण्य के बदले ब्याज सहित इतना बढ़ाकर लौटा दिया और उनकी लाज बच गई। रक्षाबंधन में जो हमें राखी बांधता है उसकी रक्षा का प्रण ले और इस पावन पर्व पर हमारे प्राणों को जीवन रक्षा करने वाले प्रकृति, को रक्षा सूत्र भेंट कर पर्यावरण, जल, जंगल, जमीन, जलवायु, खेत खलिहान की भी रक्षा का संकल्प लेते हुए रक्षाबंधन का पर्व मनाएं

Related News