सक्ती। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने सक्ती में ‘जीके इलेक्ट्रिक’ शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए धुआं रहित ई-रिक्शा और ई-लोडर समय की मांग हैं। यह कदम न केवल पर्यावरण को बचाने में सहायक होगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खोलेगा।
रोजगार और पर्यावरण का नया मेल
कार्यक्रम के दौरान डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि ई-रिक्शा और लोडर के आने से प्रदूषण मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में एक बड़ी क्रांति आएगी। इससे स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा और वे कम लागत में अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेंगे। सांसद ज्योत्सना महंत ने भी शोरूम के संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे वाहन मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारियों की आय बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।

क्यों खास है जीके इलेक्ट्रिक?
जीके इलेक्ट्रिकल्स के प्रोपराइटर देवेश जायसवाल ने बताया कि कंपनी अब तक 4,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुकी है। उन्होंने इन वाहनों की खासियत बताते हुए कहा:
कम खर्च, ज्यादा बचत: ये वाहन पेट्रोल-डीजल की तुलना में बेहद कम खर्च में चलते हैं, जिससे रोजाना की कमाई में सीधी बचत होती है।
आसान मेंटेनेंस: इन्हें चलाना और सर्विस करना बहुत आसान है, जिससे रिपेयरिंग पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं होता।
बेहतरीन माइलेज: ये वाहन एक बार चार्ज होने पर मॉडल के आधार पर 80 से 120 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं।
ई-रिक्शा और ई-लोडर: आत्मनिर्भरता का साधन
शोरूम में उपलब्ध ई-रिक्शा शहरों, कस्बों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और स्कूल बच्चों को लाने-ले जाने के लिए सबसे सुरक्षित और सस्ता विकल्प हैं। वहीं, ई-लोडर का उपयोग सब्जी, दूध, किराना, हार्डवेयर और ई-कॉमर्स डिलीवरी जैसे कामों में किया जा सकता है। सरकार की सब्सिडी और आसान लोन सुविधाओं के कारण अब इन्हें खरीदना और भी आसान हो गया है।