दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की गुंडागर्दी का मामला एक बार फिर सामने आया है। 12 सितंबर को कोर्ट परिसर में एक व्यक्ति के साथ कई वकीलों ने मारपीट की। जानकारी के अनुसार, 70 वर्षीय महिला अपने बेटे हर्ष और बेटी के साथ कोर्ट आई थी। केस की पैरवी कर रहे वकील सैमुअल मसीह से फाइल मांगने को लेकर विवाद हुआ, जो देखते-देखते बढ़ गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि कुछ महिलाएं पीड़ित को बचाने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन कई वकील लात-घूंसों से उस पर हमला कर रहे थे। बुजुर्ग महिला ने गुहार लगाई, लेकिन वकीलों ने हर्ष को नहीं छोड़ा। बीचबचाव करने पहुंची महिला के साथ भी बदसलूकी की गई और उन्हें बेटे से दूर कर दिया गया।
मारपीट के दौरान हर्ष की शर्ट फट गई और उसके आंख के पास गंभीर चोट आई, जिससे खून भी निकलने लगा। बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी ने कई बार विनती की, लेकिन वकील हमला करते रहे।
इस बीच, वकील सैमुअल मसीह ने हर्ष पर बदतमीजी का आरोप लगाया है। एक महिला वकील की ओर से भी हर्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना कोर्ट परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।