रायपुर कोर्ट में युवक द्वारा वकील को धमकाने पर हंगामा: बहस के बाद वकीलों ने की पिटाई, VIDEO वायरल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिला न्यायालय परिसर में वकील और दो युवकों के बीच बहस ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया। मामला इतना बढ़ गया कि युवकों द्वारा वकील को धमकाने पर वहां मौजूद अन्य वकील भड़क गए और मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी। यह पूरी घटना कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, विजय घृत लहरे और ललित कुर्रे नामक युवक, वकील विशाल से अपने केस के सिलसिले में बात करने आए थे। बातचीत के दौरान कहासुनी हो गई और आरोप है कि युवकों ने वकील को गाली-गलौज करते हुए धमकी देना शुरू कर दिया। वकीलों के अनुसार, यह व्यवहार असहनीय था।

सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि विवाद के दौरान आसपास मौजूद अन्य वकीलों ने जब युवकों को वकील से बदसलूकी करते सुना, तो वे भी मौके पर पहुंच गए और नाराज होकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद वकीलों ने आरोपी युवक को पकड़कर कोर्ट परिसर स्थित पुलिस चौकी के हवाले कर दिया।

इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है। हालांकि मामला फिलहाल शांति से सुलझा लिया गया है।

इस घटना को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी ने कड़ा बयान देते हुए कहा, “यह बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला है। कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं को धमकी देना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।”

अब यह मामला कोर्ट परिसर की सुरक्षा और वकीलों की गरिमा से भी जुड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *