नगर पालिका सक्ती में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ

नगर पालिका सक्ती में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ

सक्ती। राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन दिनांक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक किया जाना है जिसके परिपालन में नगर पालिका परिषद सक्ती में आज दिनांक 17.09.2024 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें स्वच्छता हेतु शपथ सामुहिक रूप से लिया गया।

इसके पश्चात एक पेंड़ मां के नाम कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी के उपस्थिति में कर्मचारीयों के द्वारा नगर पालिका परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता वाहनों के माध्यम से अभियान का प्रारंभ किया गया एवं सफाई दीदीयों के द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों में रैली निकाली गई तथा आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता ही सेवा के तहत दिनांक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक किया जाना है जिसमें स्वच्छता से संबंधित नगर के प्रमुख स्थानों एवं तालाबों में श्रमदान, विद्यालय के छात्रों द्वारा मैराथन, सायकल मैराथन, स्लोगन, वाल पेंटिंग, निबंध, चित्रकला, रंगोली आदि विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका के कर्मचारी वैभव चैबे, कु केसरी द्विवेदी, तुलसी धीवर, मो इब्राहिम, वासु चैबे, शिवानी गुप्ता विजय सोनवानी, रोहिणी कैवत्र्य, रामभरोस यादव, वेद जायसवाल, अभिजीत सिंह, प्रकाश सिंदुर, आदि कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related News

Related News