जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल जंगल में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन अखल’ के तहत लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हारिस नजीर डार को मार गिराया। पुलवामा निवासी हारिस, 26 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद जारी 14 लोकल आतंकियों की सूची में शामिल था और सी-कैटेगरी का आतंकी था। उसके पास से AK-47 राइफल, मैगजीन, ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद हुआ।

इलाके में शुक्रवार रात से सेना, CRPF, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई। अधिकारियों का कहना है कि जंगल में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, इसलिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।

यह मुठभेड़ इस हफ्ते की तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 28 जुलाई को ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकी—सुलेमान, अफगान और जिब्रान—मार गिराए गए थे। वहीं, 31 जुलाई को पुंछ में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकी ढेर हुए थे।

14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में अब तक 7 मारे जा चुके हैं। मई में शोपियां और पुलवामा में हुई मुठभेड़ों में 6 आतंकी मारे गए थे, जबकि अब हारिस के मारे जाने के बाद बाकी 7 की तलाश जारी है। गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले के आतंकियों के सफाए को सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता बताया।