महासमुंद में नशा मुक्ति अभियान की बड़ी कामयाबी: प्रतिबंधित कफ सिरप और गोलियों के साथ 9 युवक गिरफ्तार


महासमुंद। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त कार्रवाई में 9 युवकों को प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

सूचना पर हुई कार्रवाई

सिटी कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि दलदली रोड वार्ड नंबर 11 नयापारा निवासी प्रवीण साहू बड़ी मात्रा में नशीला कफ सिरप बेचने की तैयारी कर रहा है। घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। उसके पास से 1300 एमएल कोडीन फॉस्फेट ट्रिप्रोलिडाइन सिरप और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 22 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया गया है।

ओडिशा से होती थी सप्लाई

पूछताछ में प्रवीण ने कबूला कि उसे नशीली दवाएं ओडिशा के बरगढ़ जिले पदमपुर निवासी सुशांत प्रधान उपलब्ध कराता है। पुलिस टीम ने ओडिशा जाकर सुशांत को गिरफ्तार किया। उसके पास से 500 नाइट्राजेपाम टेबलेट (50 स्ट्रिप) जब्त किए गए।

सात और युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

इसके अलावा नशीली दवाओं की तस्करी और सेवन में शामिल सात अन्य युवकों को भी पुलिस ने पकड़ा है। इनमें रायपुर निवासी टी. बजरंग (22), सोनू साहू (19), जनक बघेल (26), अमित यादव (21), सचिन ध्रुव (23), शुभम उर्फ चंद्रमणी साहू (24) और कुनाल फेकर (23) शामिल हैं।

जेल भेजे गए आरोपी

पुलिस ने सबूतों के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं 21(सी), 22 और 27 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *