रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर विभाग में महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव के तहत बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य कर निरीक्षक पद से पदोन्नत 12 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
ये तबादले विभागीय आवश्यकताओं तथा प्रशासनिक सुगमता को ध्यान में रखकर किए गए हैं। नए पदस्थापित अधिकारियों को विभिन्न जिलों तथा क्षेत्रीय कार्यालयों में तैनात किया गया है ताकि कर संग्रहण, अनुपालन तथा प्रशासनिक कार्यों में और अधिक प्रभावी ढंग से काम किया जा सके।
वाणिज्यिक कर विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह तबादला सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है तथा इससे विभागीय कार्यप्रणाली में कोई व्यवधान नहीं आएगा। नए पदों पर तैनात अधिकारियों को शीघ्र अपनी जिम्मेदारियां संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नए पदस्थापना स्थल पर रिपोर्ट करने को कहा है।