बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जुड़ी मामलों की पैरवी करने वाले स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर बी. गोपा कुमार का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के आधार पर NIA ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

देशभर की आठ हाईकोर्ट और स्पेशल कोर्ट में NIA के अधीन कार्यरत विशेष लोक अभियोजकों (स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) के कार्यकाल का विस्तार किया गया है। इस सूची में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट भी शामिल है, जहां बी. गोपा कुमार आगामी अवधि के लिए पुनः विशेष लोक अभियोजक के तौर पर सेवाएं देंगे।

गौरतलब है कि बी. गोपा कुमार NIA से संबंधित कई गंभीर मामलों की पैरवी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। कार्यकाल विस्तार के इस फैसले को न्यायिक प्रक्रिया की निरंतरता और विशेषज्ञता के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।