बालोद. जिले में सफाई के दौरान महिला मजदूर मशीन में फंस गई. ये हादसा गंगोत्री फ्लाई ऐश ईंट फैक्ट्री में हुआ है. हादसे में महिला के दोनों पैर फैक्चर और पैर की तीन उंगलियां कट गई हैं. फिलाहाल घायल महिला का निजी अस्तपाल में इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, घायल महिला रूपा मंडावी, जो दल्लीराजहरा के वार्ड 27 की निवासी है. वह एक महीने पहले ही फैक्ट्री में काम पर लगी है. रविवार सुबह महिला कर्मचारी फ्लाई ऐश से ईंट बनाने वाली हाइड्रोलिक मशीन की सफाई करने पहुंची थी. इस दौरान महिला को धोखा हुआ कि मशीन बंद है. वह चालू मशीन में फंस गई. दर्दनाक हादसे में महिला के दोनों पैर फैक्चर हो गए. वहीं पैर की तीन उंगलियां कट गई.
घटना के बाद फैक्टरी संचालक ने महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया. जहां ट्रीटमेंट के बाद महिला को निजी हॉस्पिटल रेफर किया गया है. फिलहाल महिला का इलाज जारी है.