Land Mafia : जिले में भू माफिया के आतंक से किसान है परेशान…..

Land Mafia : जिले में भू माफिया के आतंक से किसान है परेशान…..

 

स्लग…………………..भू माफिया का आतंक
रिपोर्टर………योगेश सिंह राजपूत
स्थान…………बेमेतरा/छत्तीसगढ़
दिनांक…………..23/08/2023
मोबाइल नंबर….6260237025

 

 

 Land Mafia :सैकड़ो किसान योगेश तिवारी किसान नेता के नेतृत्व में पहुंचे कलेक्ट्रेट…..।

https://youtu.be/VhZjjvqolZo

 Land Mafia :सोरला में भूमाफिया का नाले पर कब्जा…..।

खेतों में भरा पानी, क्षति पूर्ति के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…..।

योगेश तिवारी किसान नेता के नेतृत्व में गांव के किसान कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…..।

बेमेतरा, विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोरला में खेतों में पानी भरने से फसल को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए क्षेत्र के किसान बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में प्रभावित किसान कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी परेशानी से अवगत कराएं। इस संबंध में किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि गांव के नाले पर भूमाफिया के अवैध कब्जे से किसानों के खेतों में पानी भर रहा है ।

जिससे किसानों को खेत मे आठ से दस फीट पानी भर जाने से पानी जो नाले के माध्यम से जो पानी का निकासी होता था भुमाफियाॉओ के नाले मे रोड बना कर क़ब्ज़े करने के बाद से पानी का निकासी नहीं हो पा रहाँ है। किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है । प्रशासन से बार-बार आग्रह किया जाने के बावजूद भू-माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ।

Cm baghel birthday : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन पर किया ट्वीट

इस संबंध में  तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई थी । किसानों ने बताया कि भू-माफिया के द्वारा नाले में कब्जा करने के कारण खेतों में 5 से 6 फीट पानी भरने से फसल चौपट हो रही है। प्रशासन से बार-बार गुहार लगाए जाने के बावजूद कोई अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है। योगेश तिवारी किसान नेता के नेतृत्व में किसानों के साथ मिलकर फिर एक बार कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

बाईट………………………………

(1) योगेश तिवारी
(किसान नेता)

जिला संवाददाता योगेश सिंह राजपूत बेमेतरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU