गमी कार्यक्रम में गए परिवार के घर लाखों की चोरी,नगदी-गहने सब ले उड़े चोर..!

हिमांशु/राजधानी रायपुर में चोर का आतंक जारी है शहर से लेकर आउटर इलाके में लगातार चोरी की वारदात बढ़ गई हैं जिससे लोग घर को सुना छोड़ कहीं आने जाने से डर रहे है… वहीं राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्ष विहार सोसायटी में एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक आईटी कंपनी के एरिया मैनेजर आशीष रंजन अपने परिवारिक कार्यक्रम के सिलसिले में घर पर ताला लगाकर परिवार समेत बिहार गए हुए थे..जब शनिवार को वापस आकर देखें तो पता घर का ताला टुटा हुआ सामान बिखरा हुआ मिला.. तब पंडरी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.. बहरहाल पंडरी थाना पुलिस मामला दर्ज कर आस पास लगे cctv फुटेज खंगालकर विवेचना में जुटी हुई है!