Labor Welfare Board Chhattisgarh पूंजीपथरा में आज 9 दिसंबर को संपन्न हुई किसान श्रमिक अधिकार पदयात्रा

Labor Welfare Board Chhattisgarh

अनिता गर्ग

Labor Welfare Board Chhattisgarh अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल छत्तीसगढ़ शासन  सफी अहमद के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर दीपक जयसवाल द्वारा की गई।

Labor Welfare Board Chhattisgarh पूंजीपथरा : जिला रायगढ़ विकासखंड लैलूंगा ब्लॉक तमनार पूंजीपथरा औद्योगिक नगरी में 9 दिसंबर को किसान श्रमिक अधिकार पदयात्रा और श्रमिक समस्या निदान शिविर का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन माननीय दीपक जयसवाल की अध्यक्षता में औद्योगिक पार्क पूंजीपथरा में आज संपन्न हुई।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बतौर अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल छत्तीसगढ़ शासन माननीय सफी अहमद और विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय निराकार पटेल, ईश्वर सिंह चंदेल (प्रदेश अध्यक्ष) एन .एस .आई. टी. यू .,सरपंच संघ जिला उपाध्यक्ष गुलापी सिदार, जिला अध्यक्ष अ. पि .व. प्रकोष्ठ रायगढ़ बबलू साहू , विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे। इस कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का करमा नाच और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का सहसम्मान मंचशासन करवाया गया। उसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय गीत गा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। किसान मजदूर श्रमिक पदयात्रा श्रमिक जन समस्या निवारण शिविर में पधारे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं कर के द्वारा पुष्प गुच्छ और पुष्प हार द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन हरवंश राठौर जिला महासचिव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में पधारे निराकार पटेल ने औद्योगिक क्षेत्र की स्तिथि देख कड़ी निन्दा की और कंपनियों में काम कर रहे मजदूरों की जनगणना की सूची बनाने की बात कही जिससे इन मजदूरों को अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। वही सरपंच संघ उपाध्यक्ष गुलापी सिदार ने कामगार मजदूर भाइयों को छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक लाभ उठाने का निवेदन किया। वही प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर जी चंदेल के द्वारा विभाग में मजदूरों को पंजीयन कराने की बात कही और कहा आज जो मजदूरों के साथ शोषण हो रहा है यह श्रम विभाग के उदासीनता और उद्योगपतियों की मनमानी बताया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ दीपक जायसवाल एन .एस. आई .टी. यू. राष्ट्रीय अध्यक्ष जीने राजीव गांधी जी को याद करते हुए जिला पंचायत को रीड की हड्डी बताया और मजदूर भाइयों को ई श्रम कार्ड बनवाने के बारे में और उसकी जानकारी देने के बारे में प्रचार करने की बात कही वही सड़कों की दुर्दशा की कड़ी निंदा करते हुए कहा एक तो उद्योगों का प्रदूषण और उस पर सड़कों पर उड़ती धूल का गुबार जिसकी निंदा की और मजदूरों को उनके अधिकार और श्रम विभाग के दायित्व की जानकारी दी। और वही कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि सफी अहमद  ने अपना विचार रखा पूंजीपथरा क्षेत्र के मजदूरों के साथ उद्योगपतियों द्वारा हो रहा शोषण की कड़ी निंदा की।

योजना श्रम कल्याण मंडल में पंजीयन करा योजनाओं की जानकारी ले उसका अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही, और शहीद वीर नारायण सिंह श्रम योजना के तहत ₹10 में गर्म पौष्टिक भोजन मजदूरों के लिए संचालित करने की घोषणा की। और माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माननीय मंत्री शिव डहरिया के निर्देशों पर चलकर छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल योजना अंतर्गत हित लाभ और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।

कांग्रेस सरकार की महत्वकांक्षी जनहित कार्यों की भी जानकारी दी अब कार्यक्रम में आए मजदूरों और आम जनों को अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही और श्रम विभाग मंडल की अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मजदूर और वहां उपस्थित सभी को किताब वितरण किया गया।

कार्यक्रम का समापन डॉ वासुदेव यादव जिला अध्यक्ष द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता और मजदूरों का आभार प्रकट कर किया गया समापन उपरांत माननीय सफी अहमद, डॉ दीपक जायसवाल और कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानीय पदाधिकारी कार्यकर्ता और मजदूर सभी ने एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया !

। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे हरवंश राठौर ,सुरेंद्र पटनायक, चुन्नीलाल डनसेना, अमरदीप चौहान, कुलदीप चौहान, निरंजन गुप्ता ,धीरज राठौर, अरुण पांडे, उमेश श्रीवास, राम कुमार झरिया,मनोज पटनायक ,अरुण चौहान ,विकास चौहान, बाबू सिदार, देवानंद पटेल ,मनोहर गुप्ता और अन्य पदाधिकारी क्षेत्रवासी जनप्रतिनिधि ग्रामीण आम जनता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU