Labor department Chhattisgarh : श्रमिक की मेधावी बिटिया का हुआ सिपेट में चयन, श्रम कार्ड से मिला लाभ, मंजू रायपुर में करेगी पढ़ाई

Labor department Chhattisgarh :

Labor department Chhattisgarh :  श्रमिक की मेधावी बिटिया का हुआ सिपेट में चयन, श्रम कार्ड से मिला लाभ, मंजू रायपुर में करेगी पढ़ाई

Labor department Chhattisgarh :  कोरिया । शासन की योजना किस तरह परिवार व समाज में सुखद बदलाव लाने में मदद करती है, इसका मिसाल जिले के ग्राम आनी निवासी श्रमिक  निर्मला साहू बन गई है। बता दें श्रम विभाग के छत्तीसगढ़ भवन एवं सनिन्नर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में  निर्मला साहू पति  भगवन्ता साहू का श्रमिक के रूप में पंजीयन हुआ है।

विगत दिनों जन चौपाल में कलेक्टर  चन्दन त्रिपाठी के समक्ष  निर्मला साहू की बिटिया कुमारी मंजू साहू ने रायपुर के सिपेट ( सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी)

में चयन होने की जानकारी दी, साथ ही आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक परेशानियों का हवाला दी तो तत्काल जिला श्रम पदाधिकारी को बुलाकर जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक कुमारी मंजू साहू की मां  निर्मला साहू का श्रम कार्ड बने होने तथा श्रमिको के बच्चों को पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के तहत राशि दिए जाने का प्रावधान बताया गया। अब इस योजना के तहत मंजू साहू को सिपेट में पढ़ाई के लिए 93 हजार रुपए दी जाएगी।निर्मला साहू उनके पति खेतीहर मजदूर  भगवन्ता साहू व कुमारी मंजू साहू ने कलेक्टर की इस पहल पर आभार जताया है और उन्होंने श्रमिक भाई-बहनों से अपील की है कि वे भी श्रम कार्ड बनाएं और शासन की योजनाओं का लाभ लें।

 

National Worm Day : कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ के अवसर पर बच्चों को खिलाई कृमिनाशक दवा 

Labor department Chhattisgarh : कलेक्टर  त्रिपाठी ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने व पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में प्रशासन संकल्पबद्ध है।