Kusmunda Police Station कुसमुंडा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने क्षेत्रों के दुर्गा पंडालों का किया निरीक्षण

Kusmunda Police Station

उमेश कुमार डहरिया

Kusmunda Police Station आयोजनकर्ताओ को दिए आवश्यक निर्देश….

Kusmunda Police Station कोरबा – जिले में हर ओर नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है, कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर है जब बिना किसी पाबंदी के साथ मां दुर्गे की पूजा अर्चना विधि विधान और पूरी भव्यता के साथ मनाई जा रही है।

Kusmunda Police Station कुसमुंडा क्षेत्र में भी अलग अलग स्थानों में मां दुर्गा के पंडालों की सुंदरता देखते ही बनती है ना सिर्फ कालोनियों बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी मां दुर्गा की नौ रूपों की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।

Kusmunda Police Station इसी कड़ी में विकास नगर दुर्गा पंडाल में मां आदि शक्ति भवानी की भव्य प्रतिमा की पूजा नवरात्रि के प्रथम दिन से कोरबा जिले के सुप्रसिद्ध महाराज  भरत तिवारी जी के द्वारा की जा रही है , प्रतिवर्ष उनके द्वारा अलग-अलग तरह के पूजा विधि एवं मंत्रमुग्ध कर देने वाली आरती भजनों के साथ पूजा अर्चना की जा रही है। साथ ही यहां पर प्रत्येक दिन भोग भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है ।

Kusmunda Police Station इसके अलावा इस बार इमली छापर कुचेना मोड के पास मां भवानी की प्रतिमा स्थापित की गई है जहां जहां क्षेत्र के श्रद्धालुओ द्वारा प्रतिदिन पूजा अर्चना की जा रही है, साथ ही साथ आदर्श नगर स्टेडियम के पास मां काली मंदिर, टीपर रोड मां कुष्मांडा, धर्मपुर गेवरा बस्ती, बरपाली मोहल्ला प्रेम नगर , ग्राम जटराज, पाली पडनिया सोनपुरी, सर्वमंगला नगर इत्यादि स्थानों पर ही मां आदिशक्ति भवानी के स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जा रही है।

दुर्गा पंडाल पर उमड़ती भीड़ को देखकर कुसमुंडा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े प्रतिदिन पंडालों का दौरा कर रहे हैं और समितियों से सुरक्षा के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील नहीं कर रहे हैं साथ ही किसी भी घटना दुर्घटना अथवा अनहोनी होने पर तत्काल कुसमुंडा पुलिस को सूचित करने की भी बात उनके द्वारा कही जा रही है ।

Kusmunda Police Station
Kusmunda Police Station कुसमुंडा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने क्षेत्रों के दुर्गा पंडालों का किया निरीक्षण

कोरबा पुलिस अधिक्षक संतोष सिंह द्वारा निजात अभियान के निर्देश पर समाज को जागरूक करने नशा विरोधी संदेश हेतु पोस्टर भी लगाए गए हैं।

बीते षष्टी एवं सप्तमी दिवस से सभी पंडालों में गरबा एवं डांडिया के साथ-साथ रात्रि कालीन जागरण आर्केस्ट्रा इत्यादि का भी आयोजन शुरू हो गया है, शाम होते ही आरती के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडालों में गरबा डांडिया करते हुए मां के भजनों में झूम रहे हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU