Sharadiya Navratri सर्वमंगला मंदिर सहित देवी मंदिरों में पूजी गई माँ महागौरी

Sharadiya Navratri

उमेश कुमार डहरिया

Sharadiya Navratri आस्था व श्रद्धा  उल्लास के साथ की गई महागौरी पूजा अर्चना 

Sharadiya Navratri शारदीय नवरात्र के आठवें दिन पूरी आस्था व श्रद्धा  उल्लास के साथ महागौरी पूजा अर्चना की गई मां सर्वमंगला मंदिर सहित जिले के मंदिरों में मां महागौरी स्वरूप की पूजा की गई कन्या पूजन वह भोज के बाद शाम में हवन अनुष्ठान किए गए वहीं मंगलवार को दोपहर के बाद देवी मंदिरों में जवारा कलश विसर्जन के साथ नवरात्र में देवी मां की विदाई दी जाएगी सुबह से देवी मां की पूजा अर्चना करने वालों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में लगी रहेगी!

Sharadiya Navratri शाम के बाद शहर सहित उप नगरीय क्षेत्रों में पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ वाह गरबा डांडिया की धूम रहेगी। माँ सर्वमंगला मंदिर परिसर में कन्या भोज भी कराया गया।

Sharadiya Navratri
Sharadiya Navratri पूजा अनुष्ठान और कन्या भोज कराते हुए हुए

 

Sharadiya Navratri नगर की मां सर्वमंगला मां भवानी मंदिर मां मड़वारानी मंदिर महिषासुर मर्दिनी चैतुरगढ़ मातिन दाई व गोसगाई देवी मंदिर के साथ सिद्धिदात्री मंदिर देवपहरी में भी अष्ठमी पर माँ महागौरी की पूजा मे बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए इसमें लोग पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किए!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU