Kusmunda News बैंक में लगी आग, मौके पर पंहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

Kusmunda News

उमेश कुमार डहरिया

Kusmunda News बैंक में लगी आग

Kusmunda News कुसमुंडा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती स्थित ग्रामीण बैंक में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की तड़के सुबह कुछ लोगो ने देखा की बैंक की खिड़की से धुंवा निकल रहा है, जिसके बाद जिला दमकल विभाग को सूचना दी गई,वहीं SECL की विभागीय दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पंहुची और आग बुझाने पानी छिड़काव किया गया, इधर कोरबा दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पंहुच चुकी थी।

https://jandhara24.com/news/121262/raipur-breaking-lawyer-killed-wife-and-mother-in-law-by-hitting-a-rod/

Kusmunda News मौके पर देखा गया तो ऐसा प्रतीत हो रहा था की आग देर रात लगी होगी, जिस वजह से वहां सामनो में केवल राख बचे हुए थे,फिर भी कोई चिंगारी आगे ना आग ना फैलाए इसलिए पानी की बौछार की गई ,फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

Kusmunda News वहीं बैंक के मैनेजर संदीप रूप चंदानी ने बताया “की बैंक के सामने हाल में ही आग लगी है अंदर रिकॉर्ड रूम सेफ है, जिसमें कुर्सी टेबल कंप्यूटर कोई दस्तावेज पूरी तरह से खाक हो गए हैं, आग रिकॉर्ड रूम तक नहीं पहुंच पाए जिससे काफी सारे दस्तावेज सुरक्षित हैं। वही युवा बस्ती व्यापारी संघ के अध्यक्ष संतोष राठौर ने बताया कि बैंक को शिफ्ट करने की बात चल ही रही थी और यह दुखद हादसा हो गया।

Kusmunda News फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चला पाया है। आपको बता दें अब हर बैंक पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत हो चुके हैं इसलिए किसी भी ग्राहकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है उनके सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन सेव रहते हैं बैंक व्यवस्थित होने के बाद फिर से कामकाज शुरू हो जाएगा !

Korba News : मृतक की हुई पहचान, सीएसपी पंहुचे घटनास्थल…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU