Krishna Janmotsav : श्री श्याम और सत्यनारायण मन्दिर में धूमधाम से मना कृष्ण जन्मोत्सव

वृंदावन धाम की तर्ज पर बना माहौल

दीपेश रोहिला
पत्थलगांव। कुछ ही सालों पूर्व पत्थलगांव शहर में बने श्री श्याम मंदिर अब लोगों के आस्था का केंद्र बन चुका है। प्रतिदिन यहां भक्त दर्शन करने भारी संख्या में पहुंचते हैं। इसी क्रम ने सोमवार को कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर श्याम मंदिर की मनमोहक साज सÓजा की गई थी। बाबा खाटू श्याम को अनेकों पुष्पों के माला अर्पित की गई थी। वहीं शहर के श्री सत्यनारायण मंदिर एवं समस्त मंदिरों में जन्माष्टमी को लेकर रौनक देखी गई। लोग भगवान कृष्ण के पोशाक खरीदने दुकानों में एवं होटलों में भी प्रसाद को लेकर भारी भीड़ देखी गई। वहीं घरों घरों में नन्हे ब’चों द्वारा राधा कृष्ण बनकर महापर्व मनाया गया।
इस दौरान जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गई,सांवरियो बैठो है जो मांगनो हो सो मांग ले,काली कमली वाला मेरा यार है,कीर्तन की है रात बात आज थानो आनों है,किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए,राधा को नाम अनमोल बोलो राधे राधे समेत अनेकों भजनों की शानदार प्रस्तुति सूरजगढ़ के गायक राजेश शर्मा द्वारा दी गई। इस मौके पर रात्रि 12 बजे भगवान कृष्ण जन्म के कुछ ही पलों पहले श्याम भक्त तालियों की झमाझम बारिश के साथ जमकर थिरकते दिखे। जैसे ही भगवान का जन्म हुआ तो पूरा मंदिर परिसर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। समस्त श्याम भक्त देर रात 2 बजे तक मंदिर में कृष्ण भक्ति में लीन रहे।

इस दौरान मंदिर के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस दिन का गहरा आध्यात्मिक महत्व है क्योंकिइस दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। मान्यता है कि यह 5,200 साल पहले मथुरा में देवकी और वासुदेव के यहाँ भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। यह उत्सव बुराई को खत्म करने और धार्मिकता को बनाए रखने के लिए कृष्ण के मनाया जाता है। वही श्री सत्यनारायण मंदिर द्वारा कल मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related News

Related News