Krishna Janmashtami कृष्ण जन्माष्टमी पर रंगारंग कार्यक्रम के दौरान झुम उठे भक्त

Krishna Janmashtami

Krishna Janmashtami कृष्ण जन्माष्टमी पर रंगारंग कार्यक्रम के दौरान झुम उठे भक्त

Krishna Janmashtami छोटेडोगर / नारायणपुर। जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर ग्राम छोटेडोंगर में कृष्ण जन्मोत्सव पर पुरा गांव कृष्ण राधा की भक्ति में सराबोर दिखा । शुक्रवार सुबह से भक्त कृष्ण की भक्ति में लीन थे। छोटेडोंगर बड़गांव के यादव समाज की महिलाओं द्वारा बड़गांव से छोटेडोंगर तक लगभग 3 किलोमीटर कलश यात्रा निकाली गई ।

Krishna Janmashtami  यादव समाज के युवक युवतियों द्वारा डीजे की धून पर थिरकते हुए राऊत नाचा का प्रर्दशन किया गया ।इस दौरान पुरा छोटेडोंगर डीजे की धून पर झुम उठा । यादव समाज की युवक युवतियों द्वारा छोटेडोंगर की मुख्य सड़कों पर विशाल कृष्ण राधा की शोभायात्रा निकाली गई।

नन्हे मुन्ने बच्चों ने धरा कृष्ण राधा का रूप

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Krishna Janmashtami कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सरस्वती शिशु मंदिर के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण राधा का रुप धारण कर छोटेडोंगर बस स्टैंड में कृष्ण राधा पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ।इस दौरान छोटेडोंगर बस स्टैंड में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।वहीं पुलिस विभाग , जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने बच्चों को नगद राशि देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

मटका फोड़ का हुआ आयोजन

Krishna Janmashtami छोटेडोंगर बस स्टैंड व गजभारन में कृष्ण जन्माष्टमी पर मटका फोड़ का आयोजन किया गया जिसमें युवक युवतियों सहित महिलाओं ने उत्सुकता से भाग लिया। प्रतिभागियों को आयोजन समिति द्वारा अंत में पुरस्कृत किया गया।

Ganesh Competition अच्छे दिन की उम्मीद को तगड़ा झटका, मूर्तिकारों के बीच पहली बार कड़ा मुकाबला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU